बकरा ईद पर व्यक्ति ने गला काट कर खुद की दे दी कुर्बानी

Bikaner News ATN/हैरान करने वाली रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनी खेज खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया से आई है जहां पर एक आदमी ने अपनी खुद की कुर्बानी दे दी, रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया गांव के उघोपुर निवासी व्यक्ति इश मोहम्मद उम्र 60 वर्ष ने बकरे की जगह खुद की कुर्बानी दे दी, इस मोहम्मद ने एक सुसाइड नोट लिखा और गला काट लिया सुसाइड नोट में लिखा कि मैं बकरे की जगह खुद की कुर्बानी दे रहा हूं बकरा भी जीवित प्राणी है उसे पालकर मारना कुर्बानी नहीं है मैं खुद को कुर्बान कर रहा हूं अल्लाह के नाम पर, घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई
