एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण 5 जिलों में इंटरनेट बंद।

Bikaner News ATN/मणिपुर में हालात एक बार फिर तनाव पूर्ण हो गए हैं देर रात्रि इंफाल पुर्व और पश्चिम जिलों में एक बार फिर हिंसा भड़क गई
मणिपुर में मैतैई संगठन ‘अरामबाई तेंगगोल’ के नेता की गिरफ्तारी के बाद उपजे तनाव के चलते सरकार ने पांच जिलों—इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और ककचिंग में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं शनिवार रात 11:45 बजे से 5 दिनों के लिए बंद कर दी हैं. गृहविभाग सचिव एन अशोक ने बताया कि यह कदम अफवाहों और भड़काऊ संदेशों को रोकने के लिए आपात स्थिति में उठाया गया है. निर्देश का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.