बीकानेर नाबालिग युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की।

Bikaner News ATN/नाबालिग युवक द्वारा आत्महत्या की घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से है घटना 5 जून की बताई जा रही है इस संदर्भ में मस्ती युवक के चाचा ने थाने में मर्ग र्दज करवाई है और बताया किउसके 18 वर्षीय भतीजे कमलसिंह जाट ने घर में पर्दे की पाइप से पर्दे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जेएनवीसी थाना पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।