June 19, 2025

घर में सफाई करते समय जैसे ही हटाया ड्रम निकाला 100 सांपों का झुंड मची भगदड़

0
IMG_20250605_110105

Bikaner News ATN/हैरान करने वाली खबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर शहर से है जहां के एक गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में 100 से अधिक सांपों का झुंड मिला, मिली जानकारी के अनुसार थाना जलालपुर के मुंडिया कला गांव के रहने वाले श्रवण अपने घर की सफाई कर रहे थे, जब उन्होंने पुराने ड्रम को हटाया तो एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया, तब उन्होंने जैसे ही ड्रम को हटाया तो उनके पैरों तले से जमीन ही निकल गई, क्योंकि ड्रम के नीचे बने गड्ढे में एक दो नई पूरे सौ सांपों का झुंड निकला, और देखते ही देखते पूरे घर में सांप घूमने लगे और क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, और तुरंत एक सपेरे को बुलाया गया और उसने अपनी जान जोखिम में डालकर सभी सांपों को पकड़ा। फिलहाल पकड़े गए सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है लेकिन गांव में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। नीचे दिए गए लिंक को ओपन करके देखें वीडियो

https://x.com/Asifansari9410/status/1930267311715348511?t=-iI6c6Q5aA0Xox2q4KNdtA&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *