बीकानेर करंट लगने से 20 वर्षीय युवक की मृत्यु

Bikaner News ATN/करंट लगने से युवक की मृत्यु की घटना बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र से है, जहां पर एक 20 वर्षीय से युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई, भेरूणा थाना क्षेत्र के निवासी 48 वर्षीय बीरबल नाथ पुत्र रामनाथ ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार को उसका 20 वर्षीय बेटा पूनम नाथ खेत में कृषि कार्य कर रहा था, अचानक लोहे की ताण में करंट आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया, और मर्ग दर्ज करके जांच शुरू की है मामले की जांच हेड कांस्टेबल आवडदान कर रहे हैं ।