June 19, 2025

बीकानेर युवक पर जानलेवा हमला लाठी सरियों से।

0
IMG_20250605_113256

Bikaner News ATN/युवक पर जान लेवा हमले की घटना बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र से है जहां पर एक युवक पर हमला किया गया इसके बाद उसकी इलाज हेतु बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां पर युवक को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है युवक के गंभीर चोट भी लगी है, *मिली जानकारी में सामने आया है कि मंगलवार रात्रि को देशनोक के चौपानी मोहल्ले में मूलचंद उपाध्याय व उनके दो बेटों ने लाठी सरिया से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर दिया*।*लहूलुहान युवक को देशनोक सीएचसी लाया गया जहां से उसे बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घायल युवक शिव पुत्र भंवरलाल उपाध्याय के सिर पर15 टांके लगे है। ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है। देशनोक थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है*।

*जांच अधिकारी एएसआई हनुमंत सिंह ने बताया कि आरोपी मूलचंद उपाध्याय ने मंगलवार  रात्रि को चौपानी मोहल्ले में दुकान पर बैठे शिव से शराब के लिए पैसे मांगे*, *नही देने पर धमकी देकर चला गया।फिर थोड़ी देर में अपने दो बेटे कृष व जसकरण के साथ लाठी व सरिया लेकर आ गया व एक राय हो कर तीनों ने ताबड़तोड़ शिव पर जानलेवा हमला कर दिया* । *हमले में शिव के सर पर सरिए से वार किया गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई व लहूलुहान हो कर अचेत हो गया*।*बीच बचाव करने आए शिव के चाचा महेश को भी चोटें आई है*। *महेश उपाध्याय पुत्र सुखदेव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है*।*महेश का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी उसके गले से सोने की चैन तोड़ कर ले गए*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *