बीकानेर गैस सिलेंडर की पाइप लीक दो जने आग की चपेट में आए अस्पताल मे इलाज जारी।

Bikaner News ATN/आगजनी की घटना बीकानेर के अंदरूनी क्षेत्र सेवकों के मोहल्ले से है मिली जानकारी के अनुसार सेवगो के चौक में पुरुषोत्तम सेवक के घर में गैस सिलेंडर की पाइप लीक हो गई, और आग लग गई आज पर काबू पाने के प्रयास में पुरुषोत्तम सेवक वह उनका दोहीता था आग में झुलस गए जिनको तुरंत पीबीएम अस्पताल में इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, दोनों गालों का इलाज चल रहा है सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई