बीकानेर युवक युवती पर हमला अस्पताल इलाज हेतु रेफर

बीकानेर के छत्तरगढ़ क्षेत्र में एक युवक युवती पर हमला करने की घटना सामने आई है, हमले बाजी की इस घटना में युवक युवती घायल हो गए जिनको पीबीएम अस्पताल इलाज हेतु रेफर किया गया है, हालांकि घटना किन कर्म से घटित हुई यह फिलहाल खुलासा हो नहीं पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह हमला प्रेम प्रसंग के चलते हुआ, घटना में रावला निवासी रमेश कुमार वह गंगानगर निवासी युवती दोनों घायल हुए हैं, युवती के गंभीर चोट भी आई है, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है, और बताया जा रहा है पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है।