बीकानेर में अंधेरा ही अंधेरा ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल हुई

बीकानेर में आज ऑपरेशन शील्ड के तहत ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल किया गया, जैसे ही 8:00 बजे और सायरन बजाया गया सभी लाइटें गुल हो गई आपातकालीन जगह को छोड़कर सभी जगह ब्लैक आउट किया गया। सायरन बजते ही सभी जगह अंधेरा छा गया पुलिस प्रशासन भी शहर के अलग-अलग चौराहा पर मुस्तैद दिखाई दी और मोटर बाइक वगैरह के लाइट बंद करते हुए नजर आए।