कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ।

Bikaner News ATN/देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है और एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है 26 मई को जहां 1010 केस थे वही 30 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 2700 पार कर गई है, बात करें अगर मरने वाले मरीजों की तो पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है सबसे अधिक मामले, 1147 केरल में दर्ज किए गए हैं वहीं महाराष्ट्र में 424 मामले वहीं राजधानी दिल्ली में 294 मामले, गुजरात में 223 मामले वह कर्नाटक में 148 मामले, तमिलनाडु में भी 148 मामले और पश्चिम बंगाल में 116 मामले दर्ज किए गए हैं।