बीकानेर अनियंत्रित होकर कार पलटी एक की मृत्यु तीन घायल

Bikaner News ATN बीकानेर के विकास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक नियंत्रित गाड़ी के पलटा खा जाने से एक युवक की मृत्यु हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए, रिपोर्ट के अनुसार एक अल्टो गाड़ी जयपुर रोड डी मार्ट के पास तेज रफ्तार में जाते समय अनियंत्रित होकर पलट गई कर में चार लोग सवार थे,इनमें वीर सिंह,शहराज,रफीक भाटी व एक अन्य जना घायल हुए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। जहां बीदासर बारी निवासी रफीक भाटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया,