बीकानेर के इस क्षेत्र में आसमान से गिरी तेलीय पदार्थ की बूंदे।

बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर को अचानक आसमान से तेलीय पदार्थ की बूंदें गिरने लगी, नेशनल हाईवे पर बनी दुकानों के तीन सेड और फर्श पर तेलीय पदार्थ की बूंदे दिखाई दी, जिसको देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए आसपास खड़े वाहनों की छत पर भी बूंदे देखी गई इसके बाद लोगों को विश्वास हो गया कि यह है तेलीय पदार्थ आसमान से गिरा है घटना की सूचना तुरंत नाल थाना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया और पुलिस भी कंफ्यूज हो गई इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी को दी गई, लोगों ने अनुमान भी लगाया कि आसमान से कोई विमान गुजरा था जिसका तेलीय पदार्थ लीक हुआ है, और नीचे गिर गया कुछ लोग इसे पर्यावरण की घटना भी मान रहे हैं नाल सहित आस-पास के क्षेत्र के ऊपर से विमानों का अंतरराष्ट्रीय रूट है। लेकिन स्पष्ट रूप से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है सभी अपना अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं फिलहाल मामले की जांच पुलिस और एजेंसी कर रही है।