बीकानेर पुलिस की दो कैफे पर दीबश दी कार्रवाई

Bikaner News ATN/बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने क्षेत्र में संचालित दो कैफे पर दीबश दी और पुलिस से उलझने पर शांति भंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। मिली रिपोर्ट के अनुसार बाबूलाल फाटक के पास रेलवे हॉस्पिटल के सामने 2 कैफ़ पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी इसके बाद पुलिस गुरुवार रात्रि कार्रवाई की, और दोनों कैफे में तलाशी ली गई तो वहां पर छोटे-छोटे केबिन बना रखे थे और लड़के लड़कियों को बैठने की सुविधा उपलब्ध की जा रही थी दोनों कैसे संचालकों को केबिन हटाने और साधारण कैफ़ बनाने के लिए कहा गया इस पर वह पुलिस से उलझने लगे तो पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया