बीकानेर पुलिस की कार्रवाई एक महिला सहित पांच को पकड़ा।

Bikaner News ATN/बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नोखा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई नशे के खिलाफ करते हुए पारवा टोल नाके पर नाक के बंदे की इस दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी से 56 ग्राम एमडी बरामद की गई,
*सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक युवती सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है* *पकड़ी गई युवती की पहचान पूजा तावनिया निवासी मालानी बास के रूप में हुई है*। *वहीं गिरफ्तार पुरुषों में रवि बिश्नोई निवासी पोलास निवासी मेड़ता, आदेश भादू, संदीप खदाव और वीरेंद्र बिश्नोई निवासी कूदसू गांव शामिल हैं*
पुलिस के अनुसार यह नशीला पदार्थ इससे किसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हो सकता है फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है अनुसंधान अभी जारी है।