केदारनाथ सड़क पर ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई

Bikaner News ATN बड़ी खबर इस वक्त केदारनाथ से है जहां पर एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर ही की गई रिपोर्ट के अनुसार रूद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास की एमरजेंसी लैंडिंग की गई हेलीकॉप्टर ने,बडासू हैली पैड से केदारनाथ के लिए भरी थी उडान, पायलेट समेत 6 लोग थे सवार लैंडिंग करते समय एक बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई हालांकि कोई जान माल की क्षति नहीं हुई।