गोल्ड लोन को लेकर आया नया नियम

Bikaner News ATN/बड़ी खबर इस वक्त गोल्ड लोन लेने वालों ग्राहकों के लिए है आरबीआई ने गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव किया है, इससे छोटे लोन लेने वालों को राहत मिलेगी, दरअसल रिजर्व बैंक ने 2.5 लाख तक के लोन के लिए टु वैल्यू रेशन को 75 से बढ़कर 85% कर दिया है, इसका सीधा अभिप्राय है कि पहले आप एक लाख लाख तक का लोन लेते थे तो 75000 मिलते थे अब 75 की जगह 85000 मिलेंगे, इससे छोटे कारोबारी वह मिडिल क्लास लोगों को राहत मिलेगी, जो लोग छोटे-छोटे जरूरत के लिए सोने पर लोन लेते हैं,