विराट कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Bikaner News ATN/बड़ी खबर क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर सामने आई है विराट कोहली के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता एच एम वेंकटेश ने फिर दर्ज करवाई है यह फिर कबन पार्क पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है, पुलिस के अनुसार शिकायत पहले से दर्ज मामले में विचार किया जाएगा फिलहाल भगदड़ मामले में जांच चल रही है जानकारी में बता दें कि आरसीबी की विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई थी इस दौरान 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी
पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है, ‘आपके द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत प्राप्त हो गई है. आपकी शिकायत में उल्लिखित घटना के संबंध में पहले ही Crime No. 123/2025 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है और जांच प्रक्रिया जारी है. अतः आपकी शिकायत की भी इसी क्रम में जांच की जाएगी.’