दुखद घटना पिकनिक मनाने गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबने से हुई मृत्यु।

Bikaner News ATN/इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के टोंक जिले से है, जहां पर 8 युवकों की पानी में डूबने की वजह से मृत्यु की घटना घटित हुई है, रिपोर्ट के अनुसार 11 युवक टोंक जिले के बनास नदी में नहाने गए थे जहां पर 8 युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई, सभी युवकों की उम्र 20 से 25 साल तक बताई जा रही है सभी लोग वहां पर पिकनिक मनाने गए तो गए थे, सभी युवक जयपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवकों को अस्पताल भिजवाया गया,बताया जा रहा है कि पुराने फ्रेजर ब्रिज के पास युवक नदी में नहा रहे थे. अचानक गहराई में जाने से एक के बाद एक सभी युवक डूबने लगे. घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
https://x.com/im__chauhan99/status/1932374854176796938?t=QYClqV3EJdaTljEL3BDTJQ&s=19