राजा हत्याकांड में सोनम ने किया बड़ा खुलासा

Bikaner News ATN/इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है, पुलिस के अनुसार सोनम ने ही अपने पति वह अपनी टिकट फ्लाइट से बुक करवाई थी, साथी चारों आरोपियों के टिकट ट्रेन से बुक करवाए थे, सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा तीनों आरोपियों के साथ इंदौर के रेलवे स्टेशन पहुंचा था, लेकिन आखिर अचानक उसने अपना फैसला बदल दिया और जाने से मना कर दिया, सोनम ने अपने प्रेमी को कहा कि वह पिता की मर्जी से शादी कर रही है वह अपने पति राजा को रास्ते से हटा देगी उसने आरोपियों को ₹50000 भी दिए थे
जानकारी में बता दें कि इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी जो की शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गया था और वहां से लापता हो गया जांच में हत्या की बात सामने आई पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों वह राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है मामले में इसके बाद जांच में लगातार खुलासे हो रहे हैं।