बीकानेर चारे से भरी ट्रैक्टर ट्राली खाली करते समय दबने से युवक की मृत्यु

Bikaner News ATN/दुखद घटना बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र से आई है जहां पर खारा में मूंगफली के छिलके के कचरा को ट्रैक्टर से खाली करते समय कचरे के नीचे दबने से एक युवक की मृत्यु हो गई, थाना अधिकारी रवि कुमार मीणा के अनुसार धनेश्वरी फायरवुड फैक्ट्री में ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली का कचरा खाली करते समय युवक की दबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई, युवक जब कचरा खाली कर रहा था तो अचानक गार्ड और अन्य मौजूद लोगों ने देखा कि ट्रैक्टर स्टार्ट है और युवक दिखाई नहीं दे रहा, तो उन्होंने आसपास देखा कोई दिखाई नहीं दिया, इसके बाद लीडर से कचरा हटाया तो युवक का हाथ दिखाई दिया, इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मौका मिलना शुरू किया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया, मृतक युवक लोकेश के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया मृतक युवक की पहचान लोकेश पुत्र पवन कुमार जाट उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई, जो की झुंझुनू जिले के बुहाना के मनोहर थाना क्षेत्र का निवासी था, इस संदर्भ में मृतक के भाई रोहित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है