बारिश के बाद मकान की छत गिरी, मासूम बच्ची घायल हुई

Bikaner News ATN/बारिश के बाद मकान की छत गिरने की घटना बीकानेर के लूणकरणसर क्षेत्र से है, रिपोर्ट के अनुसार लूणकरणसर में बारिश से एक मकान की छत गिर गई जिससे एक सात माह की बच्ची घायल हो गई बच्ची को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया, जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के चक 282 आरडी में मंगलवार सुबह एक मकान की छत अचानक गिर गई। हादसे के समय घर के अंदर एक बच्ची सो रही थी, जिसके चोट आई है। छत गिरने से घर का सारा सामान मलबे के नीचे दब गया है मौजूद लोगों की मदद से बच्ची को मलबे से बाहर निकला गया गनी मत यह रही कि परिवार के अन्य सभी लोग उसे वक्त बाहर थे, और सुरक्षित बच गए, सूचना मिलने के बाद हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया, और रिपोर्ट कर तैयार करके तहसीलदार को सौंप दी गई है, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद मांगी है।