June 19, 2025

विद्युत कर्मी की करंट लगने से हुई मृत्यु तारों में करंट लगने के बाद अटक गया।

0
IMG_20250603_160517

Bikaner News ATN/दिल दहला देने वाली दुखद घटना बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र से आई है जहां पर करंट की वजह लगने की वजह से शख्स की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान मोडायत निवासी मनोज उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई, बज्जू थाना अधिकारी आलोक सिंह के अनुसार घटना मुलायत से आगे चक 3 MDM की है, सोमवार को शाम के समय विद्युत ठीक करने हेतु मनोज नामक युवक खंभे पर चढ़ा था वह विद्युत कार्य फाल्ट ठीक कर रहा था इस दौरान उसे करंट लग गया, और वह बिजली के तारों में ही अटक गया विद्युत कर्मी ठेके पर कार्य कर रहा था, इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं युवक विद्युत ठीक कर रहा था तो उसने सुरक्षा उपकरण भी नहीं पहन रखे थे दूसरी बात यह है कि क्या मनोज मनोज नामक युवक चलती हुई लाइन में विद्युत कार्य कर रहा था या बंद थी लाइन फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *