June 19, 2025

बीकानेर दो पक्षों में खूनी संघर्ष तीन गंभीर रूप से घायल हुए।

0
IMG_20250330_113325

*बीकानेर के छत्तरगढ़ थाना इलाके में दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमले का मामला सामने आया है**इस हमले में तीन लोग घायल हुए है, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है।* * घटना आज सत्तासर गांव के पुल के नजदीक हुई।* *  जहां राजासर भाटियान के दो पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर सत्तासर गांव में भिड़ गए*। *जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार एक पक्ष के लोगों ने स्विफ्ट गाड़ी में सवार दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया।*

* इस हमले में स्विफ्ट कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है*। 

*घटना की सूचना मिलने पर छत्तरगढ़ कार्यवाहक एसएचओ सुरेन्द्र बारुपाल मय टीम के साथ मौक पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू की*

*बारुपाल ने बताया कि हमले में तीन लोग घायल हुए है, जिसमें जयपाल सिंह पुत्र दलीप सिंह, मेघसिंह पुत्र बाघ सिंह व अजय सिंह पुत्र जीवराज सिंह है*

तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है*।

*बारुपाल ने बताया कि दोनों पक्ष राजासर भाटियान के है। मामले में महावीर कस्वां, गंगाबिशन कस्वां और रामस्वरुप जाट को नामजद किया गया है*

* उन्होंने बताया कि मारपीट का कारण प्रथमदृष्टया पुरानी होना बताया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *