बीकानेर युवक ने गलती से स्प्रे पी लिया इलाज के दौरान मृत्यु

Bikaner News ATN/बीकानेर के नोखा क्षेत्र में चरकड़ा गांव में एक दुखद हादसा घटित हुआ, जहां पर गंगा शहर निवासी एक युवक की स्प्रे पीने से मृत्यु हो गई मृतक युवक की पहचान दिनेश उपाध्याय उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई, मिली रिपोर्ट के अनुसार दिनेश चरकड़ा गांव में 29 मई को किसी कार्य हेतु गया हुआ था और वहां पर गलती से उसने दवाई समझकर स्प्रे का सेवन कर लिया इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर कोशिश की लेकिन दिनेश की जान नई बचपाई और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई मामले को लेकर दिनेश के भाई नरेश ने उपाध्याय ने नोखा थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है