June 19, 2025

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मृत्यु।

0
IMG_20241022_005121

Bikaner News ATN/ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र से  है। जहां नाथवाण की तरफ चार किलोमीटर दूर रेलवे पिलर 238/9 के पास रेल इंजन की चपेट में आने से व्यक्ति की मृत्यु हो गयी*

*इस संदर्भ  में मृतक के बड़े भाई सोहनलाल मेघवाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि जेठाराम खेतीबाड़ी का कार्य करता था*। *शनिवार शाम को वह अपने घर से खेत जाने का कहकर गया था*

* परिवादी ने बताया उसके भाई को कम सुनाई दिखाई देता था। जाते समय लूणकरणसर से आगे रेलवे लाइनों को पार करते समय रेलगाड़ी आ गयी और इंजन की चपेट में आ जाने से उसके भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *