June 19, 2025

5 करोड रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी भरभरा कर गिरी मची अफरातफरी देखें वीडियो।

0
IMG_20250530_232206

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में करीब 5:30 करोड रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी अचानक ही भरभरा कर गिर पड़ी, हैरानी की बात यह है कि पिछले साल 2024 में ही कि पानी की टंकी का निर्माण हुआ था, पानी की टंकी गिरने के बाद इसमें भारत हजारों लीटर पानी पूरे गांव में फैल गया। और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई, और पूरे प्रशासन में खलबली मच गई और टंकी गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, टंकी गिरने के बाद लोग इस मामले को भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रहे हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो

https://x.com/yadavakhilesh/status/1928142992948228600?t=ztAiuognDsGYpO3vBXJBpw&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *