बीकानेर युवक को पहले जान से मारने की धमकी मिली अब अपहरण का परिजनों ने लगाया आरोप

बीकानेर के गंगा शहर थाना क्षेत्र में घर पर आकर धमकी देने वह अपहरण करने का मामला सामने आया है, इस संदर्भ में गंगा शहर थाने में पुराना बस स्टैंड क्षेत्र निवासी अनिल मारु ने पवन नानू वे नवरत्न के खिलाफ गंगा शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, परिवादी में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात्रि को यह लोग घर पर आए और अमित को ध्यान से मारने की धमकी दी उसका भाई अमित रामदेव कॉलोनी में काम से लौटते वक्त अपने साथी के साथ बाइक पर घर आ रहा था, वह बाइक पर से पुराना बस स्टैंड पर उतर गया, और पैदल घर आ रहा था उसी वक्त लोगों ने का अपहरण कर लिया पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है