राजस्थान में मौसम का रेड अलर्ट।

Bikaner News ATN/राजस्थान में तहसील जिला की धूप और तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है, मौसम विभाग ने भी राजस्थान के गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर चूरू जिलों के लिए तेज हीटवेव को लेकर अलर्ट रेड अलर्ट जारी कर दिया है, हाल ही में इन जिलों में तापमान 45 से लेकर 47 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो की 48 डिग्री तक भी जा सकता है,राज्य में आगामी 3 दिन मौसम शुष्क रहने व हीटवेव ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की सम्भावना:
वही मौसम विभाग का 16 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है जिसमें जोधपुर पाली बाड़मेर जयपुर कोटा अलवर समिति कई जिले शामिल है
*आज 11 जून को श्रीगंगानगर में इस सीजन में पहली बार 48.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। 12-13 जून को गंगानगर व हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के ऊपर (भीषण लू व उष्ण रात्रि) दर्ज होने की प्रबल संभावना है।*