June 19, 2025

हीट वेव के को लेकर आमजन बरतें सावधानी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

0
IMG_20250611_192939

हीट वेव के को लेकर आमजन बरतें सावधानी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

बीकानेर, 11 जून। भीषण गर्मी और सूखे मौसम के चलते जिले भर में लू तापघात से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक अस्पताल को हीट वेव के विरुद्ध अलर्ट मोड पर किया गया है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध तथा डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता द्वारा प्रतिदिन विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर तैयारी को पुख़्ता किया जा रहा है।
डॉ पुखराज साध ने आमजन के लिए हिदायत दी है कि वे लू तापघात से बचाव करें। जहां तक हो दोपहर 12:00 बजे से 4:00 के बीच खुले में न जाए। विशेष कर वृद्ध जन, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाए। समय-समय पर पेयजल व अन्य तरल पदार्थ लेते रहने से निर्जलीकरण का खतरा कम हो जाता है अतः पेयजल अपने साथ ही रखें। स्वच्छ एवं संतुलित भोजन करें, खाली पेट ना रहें, सड़े गले व बासी भोजन से दूर रहें। लू तापघात के लक्षण होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार देकर रोगी को नजदीकी अस्पताल पर ले जाने की सलाह डॉ साध द्वारा जारी की गई है।
वहीं विभाग के लिए हीट वेव के सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रबंधन के निर्देश जारी किए हैं। डॉ साध ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक इमरजेंसी में आए लू तापघात रोगी को जीवन रक्षक सेवाएं देने के लिए तत्पर होना चाहिए। प्रत्येक अस्पताल में आरक्षित हीटवेव बेड व वार्ड को भी अलर्ट रखा जाए। इससे संबंधित दवाइयां किसी ताले में ना रहे और आवश्यकता पर तत्काल उपलब्ध हो। जिले में हीट वेव से एक भी मौत होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिले में 303 बेड हीटवेव के लिए आरक्षित
डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रत्येक पीएचसी पर बेड तथा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उच्च स्तर संस्थान पर वार्ड हीटवेव से ग्रसित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है। जिले में पीबीएम अस्पताल के अतिरिक्त कुल 303 बेड हीट वेव के लिए आरक्षित और अलर्ट मोड पर है। जिले के प्रत्येक राजकीय अस्पताल में पेयजल व आवश्यकता अनुसार वाटर कूलर व एसी की व्यवस्था भी चालू हालत में है। लू तापघात प्रबंधन हेतु आवश्यक आई वी फ्लूड, आईवी सेट, ओआरएस सहित अन्य दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसकी मॉनिटरिंग दैनिक रिपोर्टिंग द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *