प्रधानमंत्री मोदी ने रच दिया एक और इतिहास।


Bikaner News ATN/बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से है जहां पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे उंचे चीनाब दरिया पर बने अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित किया। और पुल का उद्घाटन किया। यह पुल भारतीय रेलवे की उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है, स्कूल के शुरू होने से कश्मीर अब देश के रेल मार्ग के जरिए बाकी हिस्सों में जुड़ गया।