महिला बैंक मैनेजर ने बैंक में 4.85 करोड़ का किया घोटाला।

Bikaner News ATN/बड़ी खबर राजस्थान के कोटा जिले से है जहां पर कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में आईसीसी आई बैंक में 4.85 करोड़ का बैंक घोटाला सामने आया है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन महिला बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है, महिला बैंक मैनेजर ने 100 से अधिक खातों में गलत तरीके से रुपए निकाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड और ओटीपी का गलत इस्तेमाल किया रूपयो को शेयर बाजार में लगा दिए, और महिला की लगाई गई रकम शेयर बाजार में डूब गई घटना का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक ने अपनी एफडीआर की जानकारी मांगी घटना कोटा जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है,