June 19, 2025

किसानों ने स्टेट हाईवे पर कब्जा किया बनाने लगे दीवार

0
IMG_20250611_141401

Bikaner News ATN/खबर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से है जहां पर  किसानों ने सड़क के बीचों बीच दीवार खड़ी करनी शुरू कर दी, जिसके चलते ट्रैफिक को दूसरी ओर डायवर्ट करना पड़ा और लोगों को खेतों के अंदर से जाने पर मजबूर होना पड़ा,इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है,की जब ये सड़क बन रही थी तो एक किसान को अपनी जमीन सड़क बनाने हेतु देने का कोई भी मुआवजा सरकार की ओर से नहीं दिया गया , सूचना मिलने पर मौके पर नायब तहसीलदार व पुलिस मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की  कोशिश की नहीं मानने पर किसानों को हिरासत में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *