June 19, 2025

पत्नी के चरित्र पर शक के चलते चार बच्चों को लेकर व्यक्ति ट्रेन के आगे कूदा मौके पर ही पांचो की मृत्यु

0
IMG_20250611_135907

Bikaner News ATN/सामूहिक आत्महत्या की घटना हरियाणा के फरीदाबाद से है जहां एक शख्स 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने चार बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, और पांचों की मोके पर ही मृत्यु हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज महतो लखीसराय बिहार के निवासी के रूप में हुई, वह बल्लभगढ़ में अपनी पत्नी व चार बच्चों सहित किराए के मकान में रहता था,

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद लोगों से पूछताछ की तो बताया कि व्यक्ति और चार बच्चों को एलिसन चौक रेलवे फ्लाईओवर के नीचे देखा गया था।

मनोज ने अपने बच्चों को चिप्स और कोल्डड्रिंक के पैकेट दिलाए थे। मंगलवार दोपहर करीब 1:10 जैसे ही मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल आई, मनोज बच्चों को लेकर पटरी पर कूद गया यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों ने भागने की कोशिश की लेकिन मनोज ने उन्हें जकड़ लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत विक्षत हालत में शव इकट्ठे किए और मनोज की पेंट में मिले आधार कार्ड और फोन नंबर के आधार पर उसकी पत्नी प्रिया को फोन किया प्रिया मौके पर पहुंची और बेहोश हो गई,

प्रिया ने पुलिस को बताया की मनोज बच्चों को पार्क में घूमने का बोलकर ले गया था और वह पत्नी के चरित्र पर शक भी करता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *