आज दिखेगा अद्भुत नजारा नहीं देखा तो 2043 तक करना होगा इंतजार।

Bikaner News ATN/आज 11 जून 2025 की रात बेहद खास होने वाली है आज के दिन आसमान में सबसे खूबसूरत खगोलीय घटना देखने को मिलेगी, जून महीने की आखरी पूर्णिमा के दिन रात के समय में स्ट्रॉबेरी मून दिखाई देगाबता दें कि इस साल यह एक माइक्रो मून भी होगा, जो पृथ्वी से थोड़ा अधिक दूर होने के कारण सामान्य से थोड़ा छोटा और धुंधला भी दिखाई देगा.
जानकारी में बता दें कि इस साल चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा, जिसके कारण यह सामान्य से छोटा और नीचा दिखेगा,यह स्थिति हर 18.6 साल में एक बार आती है और अगली बार ऐसा चांद 2043 में ही नजर आएगा, यानी यह मौका आपके लिए एक दुर्लभ अनुभव हो सकता है.