बीकानेर ढाणी में लगी आग महिला की जलने से दर्दनाक मृत्यु।

Bikaner News ATN/आगजनी की दुखद घटना बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव की है, जहां एक महिला की दर्द नाक मृत्यु हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची,
*पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि भादला की रोही में रहने वाले भोमाराम प्रजापत की ढाणी में आग लग गई है* *सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी* *बताया जा रहा है कि घटना के समय भोमाराम और उसके तीन बच्चे बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए लेकिन भोमाराम अपनी पत्नी आशा को नहीं बचा पाया*
मृतक महिला की शादी 2013 में हुई थी महिला के तीन बच्चे भी है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है, जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी की हादसा था या कुछ और।