बीकानेर युवक के साथ मारपीट करके नगदी छीन ली।

बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है, घटना रात्रि के समय कोठारी हॉस्पिटल के पास की है, रिपोर्ट के अनुसार पंच शती सर्कल निवासी कैलाश बिश्नोई ने नयाशहर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि कोठारी अस्पताल के आगे बने स्टैंड में रात को 9:00 बजे अपनी जीप खड़ी कर रहा था ,तभी अचानक बाइक और स्कूटी पर सवार 8-10 लोग आए और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी आरोपियों ने 29800 भी छीन लिए, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।