बीकानेर ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को टक्कर महिला की मृत्यु।

Bikaner News ATN/ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मृत्यु बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र से है दुर्घटना नेशनल हाईवे 62 पर पालना में हुई। इस संदर्भ में सिज गुरु निवासी भंवरलाल पुत्र मोडाराम नायक ने रिपोर्ट देते हुए बताया एक ट्रैक्टर चालक में तेज गति से साइड में चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी गुड्डी की मृत्यु हो गई, पुलिस में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है