June 19, 2025

बीकानेर दुखद घटना सेफ्टी टैंक में सफाई करने उतरे तीन युवकों की मृत्यु।

0
IMG_20250411_022250.jpg

Bikaner news ATN/दुखद खबर बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र से है जहां पर तीन लोग करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक मील के सेप्टिक टैंक के अंदर सफाई करने के लिए उतरे और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई, रिपोर्ट के अनुसार तीनों युवक सेफ्टी टैंक के अंदर सफाई करने के लिए उतरे और दम घुटने लगा इसके बाद आनन-फानन में तुरंत उन्हें पीएफ अस्पताल भी भेजा गया लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शिवबाड़ी निवासी सागर पुत्र धनराज वाल्मीकि, बांद्रा बास निवासी गणेश पुत्र देवाराम वाल्मीकि व शिवबाड़ी निवासी अनिल पुत्र कैलाश वाल्मीकि के रूप में हुई है।

अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार वुल फैक्ट्री मालिक ने तीनों को सफाई के लिए बुलाया था जब एक युवक सफाई करने उतरा तो काफी देर तक नहीं लौटा तो उसके 2 साथी फिर टैंक में उतरे, और दम घुटने से तीनों की ही मृत्यु हो गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *