June 19, 2025

पुलिस की बड़ी कार्रवाई डेढ़ सौ करोड़ के सट्टे का भंडाफोड़ किया।

0
IMG_20250604_110258

Bikaner News ATN/राजस्थान के अलवर जिले में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोंह का पर्दाफाश हुआ है, जिसकी रकम सुनकर ही आप हैरान हो जाएंगे, राजस्थान पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित तीन लोगों सहित क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है अलवर जिले के एसपी संजीव नैन के अनुसार, यह गिरोह सट्टे की ऐप बनाकर लोगों से ठगी करते थे  इस गिरोह ने 150 करोड़ का सट्टा बाजी देश भर में लगाया हुआ था जिसका नेटवर्क राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था, पुलिस ने उनके पास से 6 मोबाइल फोन दो लैपटॉप वह एक पेन ड्राइव और अलग-अलग बैंकों के 15 एटीएम कार्ड व एक एसयूवी कार बरामद किए हैं पुलिस के अनुसार गिरोहों ने महादेव ऐप की तर्ज पर 30 वेबसाइट बना रखी थी

https://x.com/AlwarPolice/status/1930123987087945784?t=d5TWeRNghHcIZ5XWQAIKYQ&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *