June 19, 2025

पुलिस हिरासत में युवक की मृत्यु हुई और फिर,,

0
IMG_20241022_005121

Bikaner News ATN/बीकानेर संभाग के राज्यसर थाने में पुलिस हिरासत  में एक युवक की मृत्यु का मामला सामने आया है संदिग्ध हालत में युवक की मृत्यु के बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गौरव यादव वह जिला कलेक्टर मंजू चौधरी तुरंत राज्य सर पहुंच गए और मामले की जांच की, और घटना के बारे में जानकारी ली,

अब तक मिली जानकारी के अनुसारदुष्कर्म के आरोप में श्रीगंगानगर के बिरधवाल निवासी मोहन सिंह 26 वर्षीय पुत्र गोमद सिंह को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रात्रि में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। पेट में दर्द होने पर पुलिस आरोपी को देर रात्रि सूरतगढ के राजकीय चिकित्सालय में लेकर गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को छुट्टी दे दी, पुलिस ने वापस देर रात्रि को युवक को थाने लाकर हवालात में बंद कर दिया, सुबह फिर युवक की तबीयत बिगड़ गई पुलिस युवक को राज्यसर अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत् घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद सुरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर वह मृतक के परी जैन अस्पताल पहुंचे,और समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने समेत थाना स्टाफ को लाइन हाजिर करने की मांग की।

मुआवजा देने वह दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर धरना दिया गया, दूसरे दिन रविवार दोपहर को प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति बनी इसके बाद धरना हटा दिया गया और युवक का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

प्रशासन ने परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। साथ ही, गिरफ्तारी करने वाली टीम के दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर करने और न्यायिक जांच की सिफारिश की गई। इसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हो गए। मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ गोदारा की निगरानी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई संपन्न करवाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *