बीकानेर पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया।

Bikaner News ATN /बीकानेर के नोखा क्षेत्र में पांचू थाना क्षेत्र के भादरा गांव में झोपड़ी में आग लगे से एक महिला की मृत्यु के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है, पुलिस में मामले का खुलासा कर दिया है, पुलिस जांच में सामने आया कि विवाहित महिला के पति ने ही महिला से मारपीट करके चारपाई पर बांध दिया, और झोपड़ी में आग लगा दी, और लगभग 200 मीटर की दूरी पर अपने पिता की ढाणी पर चला गया, जांच के दौरान पुलिस को शक होने पर पति को राउंड किया और पूछताछ की तो सारी वारदात कबूल कर ली, वहीं मृतक महिला के भाई ने दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया है,