June 19, 2025

मूक पशु-पक्षियों की सेवा करना संस्था की अनुकरणीय पहल :- अध्यक्ष – नरेश खत्री (छाबड़ा)

0
IMG_20250519_190925.jpg

मूक पशु-पक्षियों की सेवा करना संस्था की अनुकरणीय पहल :- अध्यक्ष – नरेश खत्री (छाबड़ा)

आज भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से बीकानेर मे विभिन्न स्थानो पर बेजुबान पक्षियों के जलपान हेतु परिंडे लगाए गए।

बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने कहा कि पशु मूक पशु-पक्षियों की सेवा करना एक अनुकरणीय पहल है
पशु-पक्षियों की सेवा करना व्यक्ति का कर्तव्य है सभी आमजन को इस पुनीत कार्य हेतु आगे आना चाहिए।

पर्यावरण संयोजक कोशलेश गोस्वामी के अनुसार पेड़ों पर परिंदे लगाकर पानी डाला गया एवं भीषण गर्मी में ग्रीष्म अवकाश में परिंडो में पानी डालने की जिम्मेदारी ली गई।

बीकाणा इकाई सचिव विक्रांत कच्छावा ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस प्रकार की सेवाएं जारी रहेगी और कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।

उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार भीषण गर्मी में जहां-जहां हो सके पानी के पात्र जरूर रखें और अपनी क्षमता अनुसार उन पात्रों को भरने की जिम्मेदारी लें जिससे ज्यादा से ज्यादा पशु-पक्षियों की और गौ माता की सेवा हो सके।

इस अवसर पर बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने प्रकल्प की सराहना कर नगर के प्रत्येक निवासी को अपने छत पर परिंदे सहित दाने की व्यवस्था की अपील की।

स्थानीय लोगों ने भरपूर सहयोग किया जिसमें एस वेंकटेश, राजकुमार तंवर, अवधेश गोस्वामी एवं अर्चना गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *