पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा।

Bikaner News ATN/बड़ी खबर इस वक्त पाकिस्तान की इंडियन जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर है, ज्योति की जांच में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है
ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस हिसार स्थित उसके घर लेकर पहुंची थी
जहां से वह अपने कपड़े ले गई है
और एक पत्र लिखकर रख गई है
जिसमें उसने लिखा है सविता को कहना फल ला दें घर का ख्याल रखें, मैं जल्दी वापस आ जाऊंगी इसके अलावा उसमें कुछ जरूरी दवाइयों का भी जिक्र किया गया है, जो घर में मंगवाने के लिए कहे गए हैं
पत्र के अंत में लिखा गया है- Love You Khush Mush,
हरियाणा पुलिस इसे कोई कोड समझकर डिकोड करने का प्रयास कर रही है
