पाकिस्तान के लिए जासूसी वाले युवक ने जांच के दौरान किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार शहजाद ने एटीएस की जांच में बहुत बड़ा खुलासा किया है, शहजाद ने जांच में यह कबूल किया है कि उत्तर प्रदेश में कई जगह पर आतंकी हमले की तैयारी की जा रही थी, और जल्द ही इसे अंजाम दिया जाना था शहजाद ने एटीएस को अपने एजेंटों के बारे में भी जानकारी दी, और उसने यह भी बताया कि यह एजेंट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं देश के विभिन्न हिस्सों में एक्टिव है, और जांच में शहजाद ने और भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है फिलहाल जांच अभी जारी है।