मौसम विभाग की 1 जून के बाद मौसम को लेकर आंधी और बारिश की गतिविधियों का अलर्ट।

Bikaner News ATN/राजस्थान के बीकानेर संभाग वह राजधानी जयपुर में कहीं कहीं बादलों की गरज और आंधी सहित बारिश दर्ज की गई, राजस्थान में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया, और सबसे अधिक बारिश किशनगंज में 21 मिमी दर्ज की गई मौसम विभाग के अनुसार 2 जून को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावनाएं हैं, जिसके चलते दो तीन और चार जून को, दोपहर के बाद में मेघ गर्जन आंधी और बारिश की संभावनाएं हैं, वही मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है जताई जा रही है,
मौसम विभाग ने 31 जून से लेकर 3 जून तक राज्य में येलो आर्ट अलर्ट जारी किया हुआ है जिसके चलते आंधी और बारिश की गतिविधियों होने की संभावना है।