मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया।

*मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर चुरू जोधपुर नागौर बाड़मेर जोधपुर जैसलमेर जिलों में तेज अंधड़ 50-70Kmph) व हल्की बारिश आगामी 2-3 घंटे प्रबल संभावना है।* समय: 07:30 PM, 29 मई