June 19, 2025

मकान की छत पर 11 केवी लाइन गिरी तीन लोगों की मृत्यु एक घायल

0
IMG_20241022_005121

Bikaner News ATN/दिल दहल देने वाली घटना अजमेर जिले के सावर क्षेत्र के बिसुनदनी गांव से है जहां पर करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई रिपोर्ट के अनुसार निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग छत पर तराई कर रहे थे इस दौरान 11 कवी की लाइन उन लोगों के ऊपर आकर गिर गई जिन में चार लोग करंट की चपेट में आ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई एक महिला घायल हो गई, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में माहौल भी गर्म हो गया घटना के बाद MLA शत्रुघ्न गौतम मौके पर पहुंचे और परिवार वाले लोगों से समझाइश कि और माहौल को शांत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *