इंसानियत शर्मसार, चांदी के कड़ों के लिए भाई-भाई में लड़ाई ,मां की चिता पर लेटा गया बेटा और फिर,,

इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना राजस्थान के कोटपूतली बहरोड से सामने आई जहां पर एक मां की मृत्यु के बाद बेटों में झगड़ा हो गया और उसके बाद बवाल खड़ा हो गया, मिली जानकारी के अनुसार चांदी के कड़े के लिए एक बेटे ने मां का अंतिम संस्कार ही नहीं होने दिया, और मां का शव चिता पर रखने से पहले ही बेटा चिता पर जाकर लेट गया, और करीब 2 घंटे तक हंगामा करता रहा। और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी वह नहीं माना तो शमशान घाट पर ही चांदी के कड़े लाकर दिए गए उसके बाद, ही वह चिता से उठा,
https://x.com/geetappoo/status/1923229473366831120?t=2jZWRWMgxKI_uoe6vCvtgA&s=19