बीकानेर युवक की हत्या करने का आरोप मामला दर्ज

बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में हत्या का एक मामला सामने आया है इस संदर्भ में महाजन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, और यह है आरोप लगाया यह गया है कि
हुसैन खां पुत्र सादक खां, मदीना पुत्री हुसैन खां और इंतजार खां पुत्र हुसैन खां ने मिलकर षड्यंत्रपूर्वक उनके बेटे मोनुखान को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मुख्तियार खान की शिकायत पर नाम जद मामला दर्ज कर लिया,मामले की जांच थानाधिकारी कश्यप सिंह द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।