चलती बस के टायर के नीचे आया युवक हुई मृत्यु घटना सीसीटीवी कैद हुई

Bikaner News ATN/दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर राजस्थान के झुंझुनू जिले से है जहां पर एक युवक चलती बस से उतरते समय बस के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, रिपोर्ट के अनुसार झुंझुनू में रविवार शाम को चलती बस में संतुलन बिगड़ने से एक युवक बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, पूरी घटना सड़क किनारे लगे एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई, मृतक युवक की पहचान झुंझुनू जिले के निवासी समीर के रूप में हुई, समीर तीन बहनों का इकलौता भाई था